छोटी सी बात को लेकर चले लाठी डंडे, गांव में पीएसी हुई तैनात


पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के हिवरनपुर (रामपुर) में एक छोटी से घटना से मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षो के बीच चले लाठी डंडे से दो दर्जन लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती कर दी गई है। वही दोनों पक्षों के सिर व हाथ मे गंभीर चोट आने पर रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार की रात्रि 8 बजे की है।
बताते है कि हिवरनपुर स्थित सवर्ण बस्ती के पास गोंड़ जाति के लोग रहते हैं। बीती रात गोंड़ बस्ती का एक लड़का पटाका बजा रहा था। पटाका की चिंगारी से राकेश सिंह के खेत मे रखे चना का भूसा जल गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षो के लोग लाठी डंडे से लेकर आमने सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई। जिससे दोनों पक्ष से दो दर्जन लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने पटाका बजाने से मना करने पर गोंड़ जाति के लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने छोटी सी बात को लेकर घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने तथा महिलाओ को मारापीटा। जिसपर पुलिस ने शशिकांत गोंड़ की तहरीर पर 147,323, 504, 506, 452,427,354 क, 308 व एससी/ एसटी एक्ट के तहत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वही दूसरी तरफ जयप्रकाश शर्मा की तहरीर 147,323 336 के तहत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।वही गांव में तनाव को देखते पीएसी की तैनाती कर दी गई है। इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि अब गांव की स्थिति ठीक है।

Share this news