एग्रो पार्क में लगा श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ो कमर्चारियों की हुई जांच


पिंडरा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के तहत एसिक पखवाड़ा एवं आइकोसिक पखवाड़ा के तहत एग्रो पार्क करखियाव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कर्मचारी निगम से जुड़े 105 व अन्य 255 कर्मचारियों के विभिन्न रोगों की जांच के साथ निशुल्क दवा दी गई।शिविर के दौरान एग्रो पार्क के कर्मचारियों के आंख, कान, नाक के अलावा सुगर व बीपी की जांच की गई। जिसमें आँख, नाक कान के 156 में से 28 लोग गंभीर रूप से ग्रसित मिले। वही सुगर व बीपी के 23 लोग गंभीर मिले। जिन्हें कर्मचारी निगम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। डॉ आयुष सिह, डॉ प्रतिभा , डॉ राजकुमार के अलावा चिकित्सकीय टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान पार्ले एग्रो के मानव  संसाधन प्रबंधक अनिलसिंह ने ईएसआई द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।और कर्मचारियों को  जागरूक किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी चिकित्सको के हाथों कराया गया। इस दौरान एग्रो पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष  मनोजमध्येशिया, रवि गुप्ता ,राकेश कश्यप ,अभिषेक समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this news