डीसीएम कार की टक्कर पिता की मौत पुत्र घायल

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्ट पूर्वांचल न्यूज़ सच भी सार्थक
गाजीपुर। लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन की कमर तोड़ दी है इस वक्त की सबसे बड़ी खबर गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बकैनिया मोड़ के समीप डीसीएम व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। शनिवार की दोपहर क्षेत्र के करहियां गांव निवासी राजकुमार उपाध्याय (55) पुत्र भोला उपाध्याय अपने पुत्र धीरज उर्फ बिल्लू उपाध्याय के साथ भदौरा की तरफ से कार से घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी ताड़ीघाट मार्ग पर बकैनिया अंधे मोड़ के पास पहुंची विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ब्रेड लदी डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डीसीएम सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार राजकुमार उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पुत्र धीरज उर्फ बिल्लू उपाध्याय (20) घायल हो गए।सूचना पर सेवराई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भिजवाया, जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के भतीजे चंदन उपाध्याय की तहरीर पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुत्र बैठा था बगल में : जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में पिता-पुत्र सवार थे। राजकुमार उपाध्याय खुद कार चला रहे थे और पुत्र धीरज उपाध्याय बगल वाली सीट पर बैठा था। दुर्घटना के बाद कुछ देर बंद रहा आवागमन : कार व डीसीएम में हुई टक्कर के बाद कुछ देर के लिए ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। घायल को निकालने में आसपास के लोगों ने खासी मशक्कत की। भीड़ लग जाने के बाद मार्ग बंद हो गया था। पुलिस ने पहुंच कर यातायात सुचारु कराया।

Share this news