पूर्व विधायक के बयान पर एडवोकेट ने दर्ज कराई आपत्ति, एसडीएम ने जांच के लिए टीम का किया गठन


पिंडरा। विस् चुनाव की सरगर्मी जहाँ धीरे धीरे तेज होने लगी है वही आरोप प्रत्यारोप भी लगने तेज हो गए हैं। गुरुवार को विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक व मीडिया प्रभारी समेत अन्य भाजपाइयों ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक अजय द्वारा एक नुक्कड़ सभा में मोदी व योगी को राशन के दुकानों से मिले नमक के साथ गड्ढे खोदकर गाढ़ देने के धमकी भरे चेतावनी का बयान देने व वीडियो वायरल होने पर शिकायत रिटर्निग ऑफिसर पिंडरा से किया गया। जिसपर रिटर्निग ऑफिसर ने जांच के आदेश दिए। विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के संयोजक व अधिवक्ता शशांक त्रिपाठी व भाजपा विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत व अजय ऊदल व दीपक सिंह द्वारा पिंडरा विस् क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर/ एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि 6 दिन पूर्व पिंडरा ग्राम सभा के राजेतारा बस्ती में कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक अजय राय ने नुक्कड़ सभा के दौरान 10 मार्च को रिजल्ट निकलने पर राशन के दुकानों से वितरित किए गए नमक को एक गड्ढे में डालकर मोदी को योगी को उसी गड्ढे में गाढ़ देने का आह्वान करते हुए ग्रामीणों को देते उकसाया। यही नही उनके नुक्कड़ सभा का वीडियो भी उनके फेकबुक वायरल किया गया। इसके साथ ही कई ग्रुपो में चल रहा। जिससे सामाजिक हनन व आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता। जिसके लिए उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाने के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाना न्यायोचित है। जिसपर एसडीएम ने सहायक रिटर्निग ऑफिसर व एफएसटी टीम के 4 सदस्यों द्वारा की एक टीम बनाकर 24 घण्टे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया ।

Share this news