राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, दिलाया गया संकल्प

पिंडरा।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में निष्पक्ष मतदान प्रकिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेने व प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। तहसील पिंडरा सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 25 नए मतदाताओ को एपिक देने के साथ उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर केक भी काटा गया। पिंडरा ब्लॉक के शिक्षको द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान एसडीएम राजीव कुमार राय ने कहाकि मतदाताओ के जागरूकता को देखते हुए निश्चय ही इस बार अधिक मतदान होगा। इस दौरान एआरओ रामनाथ, विकास कुमार पांडेय, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार वर्मा, मंगरु राम, रामसूरत पाल व प्रदीप मौर्य समेत अनेक अधिकारी , सुपरवाइजर, बीएलओ व मतदाता उपस्थित रहे। इसके अलावा सीओ कार्यालय, तहसील बार एसोसिएशन, फूलपुर थाना, ब्लॉक मुख्यालय मंगारी, बीआरसी मंगारी पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए और शपथ दिलाई गई। इसके अलावा इंटर कालेज पिंडरा, दबेथुवा, खालिसपुर, प्राथमिक विद्यालय जमापुर,कृष्णापुर खुर्द, फूलपुर, मरुई, समोगरा,पिंडरा स्थित विभिन्न प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में लोगों को शपथ दिलाने के साथ विविध कार्यक्रम अयोजित किये गए।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news