गजोखर नवोदय विद्यालय के छात्र हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

पिंडरा। गजोखर स्थित नवोदय विद्यालय में गुरुवार को 4 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से छात्रों व शिक्षकों में हड़कम्प मच गया। वही सूचना पर पहुची मेडिकल टीम ने छात्रों को दवाइयों का वितरण किया। नवोदय विद्यालय में छात्रों के सर्दी जुकाम व बुखार होने की शिकायत पर उनकी किट से जांच की तो 3 छात्र व एक छात्रा पॉजिटिव मिली। इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो वह सक्रिय हुई और बीडीओ शैलेन्द्र कुमार वर्मा व पीएचसी प्रभारी डॉ संतोष सिंह व एचईओ गुलशन कुमार ने छात्र छात्राओं की काउंसिलिंग की और सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित छात्र छात्राओं को दवा दी और पॉजिटिव छात्रों को आइसोलेट किया। चिकित्सक ने बताया कि सभी छात्रों की शुक्रवार को सैंपलिंग की जाएगी। प्राचार्य पी के सिंह ने बताया कि कुल इस समय 298 छात्र छात्राये हॉस्टल में है। पूरे परिसर को सैनेटाइज़्ड किया गया। एसडीएम राजीव कुमार राय ने बताया कि छात्रों की स्थिति ठीक है। उनके स्वास्थ्य के लिए दवा वितरण के साथ चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है । शुक्रवार को पूरे परिसर को विशेष रूप से सैनेटाइज़्ड करने के साथ जांच होगी।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news