मतदाता पर्ची व बूथ की सुविधाओं की एसडीएम ने की समीक्षा

पिंडरा। पिंडरा स्थित तहसील परिसर के सभागार में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारियों) की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मतदाता सूचना पर्ची वितरण की समीक्षा के बाद बूथों के बाबत जानकारी ली गई। कुछ बूथों के बाबत कमिया मिलने पर उसे ठीक कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम राजीव कुमार राय ने क्षेत्र के गणमान्य लोगो को मतदाता सूचना पर्ची दो दिन के अंदर वितरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ मतदाताओ के सत्यापन करने का निर्देश दिया। वही एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूचना पर्ची के वितरण कार्य के साथ पिंडरा विस् क्षेत्र के 398 बूथों का सत्यापन ईएआरओ के द्वारा करा लिया गया। कुछ जगह कमिया मिली है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। वही 98 फीसदी मतदाताओं तक पर्ची पहुचने का दावा किया।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news