समाज के लोगो को मुख्य धारा में लाने का लिया संकल्प

पिंडरा। पिंडरा विस् क्षेत्र के लखापुर में रविवार को राष्ट्रीय तेली संगठन के बैनर तले सामाजिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज मे तेली जाति की राजनैतिक स्थिति व परिदृश्य पर चर्चा करने के साथ समाज के ऐसे तबको को मुख्य धारा में लाने का संकल्प लिया गया जो सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़े हुए हैं। तेली समाज को संगठित करने के लिए प्रति माह छोटे छोटे बाज़ारो में बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता तेजबहादुर गुप्ता व संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। शिविर के दौरान केराकत के पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता ने समाज के के अगुवा तेजबहादुर गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान देव कुमार साहू, गोविंद गुप्ता, संजय गुप्ता, अभय गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, बबलू गुप्ता,दयाराम ,गोपी ,कमला प्रसाद,जगदीश गुप्ता समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वही चिंतन शिविर में कोविड व आचार संहिता का प्रभाव दिखा

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news