ब्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर तनाव, पुलिस ने जब्त किए सामान

पिंडरा। सिंधोरा में व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर शनिवार को दो पक्ष आमने सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस ने प्रचार प्रसार की सामग्री को भी जब्त कर लिया। बताते चलें कि दो वर्ष के बाद सिंधोरा व्यापार मंडल का चुनाव होता है। उसी क्रम में चुनाव की तैयारी हो रही थी। इसी बीच एक पक्ष द्वारा इंटर पास व्यापारियों द्वारा ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने से विवाद बढ़ गया। विरोध के बावजूद एक पक्ष द्वारा लाउडस्पीकर से 16 जनवरी को ब्यापार मण्डल के चुनाव होने की घोषणा करवाने लगे। जिसपर दूसरे पक्ष के ब्यापारियों ने वर्तमान मण्डल अध्यक्ष मोहित गुप्ता के साथ इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसपर सिंधोरा पुलिस ने लाउडस्पीकर, बैटरी व मशीन को जब्त कर लिया। वही थाने पर व्यापारियों संग पहुचे मण्डल अध्यक्ष ने बिना किसी परमिशन के दबंगई के बल पर चुनाव कराने का आरोप लगाया। जिसपर इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने कहाकि बिना जिला प्रशासन के आदेश से कोई चुनाव या भीड़ एकत्र नही की जा सकती। वही ब्यापार के चुनाव व बिरोध को लेकर सिंधोरा बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news