मकर संक्रांत‍ि 2022: गोरखपुर में श्रद्धा का मेला, 15 को चढ़ेगी खिचड़ी

गोरखपुर

 गोरखनाथ मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है। झूलों से लेकर मंदिर परिसर पूरी तरह सजकर तैयार है। खाजा और खिलौनों की दुकानें लोगों को आकर्षित करने लगी हैं। श्रद्धालु कोविड 19 प्रोटोकाल के बीच 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ को श्रद्धा की खिचड़ी चढ़ाएंगे। बुधवार से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जुटने लगे हैं। गुरुवार से मेला लगना शुरू हो गया। मेले को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनें और बसों की व्‍यवस्‍था की गई है।

नेपाल से बड़ी संख्‍या में आते हैं श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के ठहरने तथा सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार तथा देश के विभिन्न स्थानों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवावतार बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बैर‍िकेड‍िंग की व्यवस्था भी कर ली गई है। मंदिर परिसर में जगह-जगह अलाव, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है

Share this news