जौनपुर
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए पूरे प्रदेश में तैयारी तेज है। कोरोना की चुनौती के बीच सुरक्षित मतदान की प्राथमिकता है। दैनिक जागरण का भी अभियान है कि सब लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें। ‘सही चुनें-सभी चुनें के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है? ईवीएम के संचालन में अंगुलियों का इस्तेमाल होगा तो कैसे संक्रमण से बचाया जाएगा?
– जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल 34 लाख 80 हजार 774 मतदाता हैं, इनकी संख्या में अभी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में करीब 35 लाख मतदाताओं के लिए सिंगल यूज ग्लब्स की व्यवस्था की गई है, जिसको पहनकर ही हर मतदाता ईवीएम बटन दबाएंगे। इसके साथ ही ईवीएम को सैनिटाइज भी किया जाएगा।
– हर बूथ पर थर्मल स्कैनर के जरिए वोट डालने से पहले मतदाता के शरीर के तापमान को जांचा जाएगा, ताप अधिक होने पर उनको अंतिम एक घंटे में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। तापमान असामान्य होने पर उनकी कोविड जांच कर पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं का हाथ सैनिटाइज कराया जाएगा। लोगों को स्वयं मास्क पहनकर आना होगा।

More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ