स्वामी विवेकानंद जयंती पर महिलाओ ने लगाया पौधा

पिंडरा। नंदघर परियोजना व वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल के तहत और नंदघर के परियोजनाओं की गतिविधियों के संचालन और देख रेख का कार्य कर रही हुमाना पीपल टु पीपल इंडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर माधव सिंह और जिला युवा समन्वय प्रदीप कुमार में बुधवार को ब्लॉक पिंडरा के ग्राम बैकुंठपुर नंदघर पर स्वामी विवेकानंद के जयंती पर ज्योति देवी ने पौधरोपण किया और सभी महिलाओं को पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई जिसमें उनके खाने-पीने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन लेने पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर चिराग यादव , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती माया देवी व सहायिका कलावती देवी उपस्थित रही।। जयंती पर ग्राम सभा लखमीपुर में सीएससी संचालक कृष्ण मुरारी पाण्डेय के आवास पर स्वामी विवेकानंद जी जयंती की मनाई गई।मुख्य वक्ता के रूप में रोजगार सेवक अनवर ने स्वामी विवेकानंद जी के अखंड भारत निर्माण में दिए गए योगदान को विस्तार से बताया।अध्यक्षता मार्तण्ड पाण्डेय व संचालन जिलाकार्यसमिति सदस्य सोशल मीडिया अतुल रावत बेलवा ने किया। इस दौरान संजय राजभर, चन्द्र कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, कैलाश नाथ वर्मा,पूर्व ग्राम लखमीपुर दिनेश पटेल , अनिल पटेल, आशीष पाण्डेय सहित अनेक ग्रामीण रहे।

Share this news