बिना लाइसेंस चल रहे ऑटो और टोटो के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस से डग्गामार वाहन:

पूर्वांचल न्यूज : शहर में बिना परमिट के चल रहे टोटो और ऑटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाया। एसीपी ट्रैफिक अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में राजघाट पुलिस पिकेट के पास डग्गामार वाहनों, बिना परमिट चल रहे टोटो और तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें ज्यादातर टोटो बिना परमिट और लाइसेंस के चल रहे थें। पुलिस ने बिना परमिट चल रहे वाहनों को चेतावनी देते हुए आउटर में भेज दिया।

एसीपी ट्रैफिक अमित कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैफिक डिपार्टमेंटे द्वारा समय -समय पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत त्यौहारों से पूर्व शहर को डग्गामार वाहनों से मुक्त करने के लिए आज अभियान चालाय गया। यह अभियान अभी लगातार चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान जो ऑटो और टोटो शहर में चलने के लिए ऑथराइज्ड नहीं मिल रहे हैं, उन्हें शहर के बाहर भेजा जा रहा है। 90 प्रतिशत ऑटो के पास परमिट है, ज्यादातर टोटो ऐसे मिले हैं जो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं, उन्हें आगे कार्रवाई के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Share this news