कोरोना पाजिटिव हुए, लक्षण नहीं तो एक हफ्ते बाद निकल सकते हैं घर से

गोरखपुर

 कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद भी यदि कोई लक्षण नहीं हैं तो परेशान न हों। एक हफ्ते तक घर में खुद को सबसे दूर रखें और फिर मास्क पहनकर सामान्य दिनचर्या में आ सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। लक्षण न मिलने वाले संक्रमितों को एक सप्ताह बाद कोई जांच नहीं करानी होगी।

95 प्रतिशत से अधिक घर में ही हो रहे हैं तेजी से स्वस्थ

कोरोनो संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। अब तक मिले संक्रमितों में 95 प्रतिशत से अधिक घर में ही आइसोलेट हैं। डाक्टरों का कहना है कि पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो संक्रमण फेफड़े तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण तेजी से खत्म भी हो रहा है।

14 दिन बाद फिर संक्रमण तो नए मरीज के रूप में दर्ज होंगे

कोरोना संक्रमितों के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित में कोई लक्षण नहीं हैं तो उन्हें भी सात दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 14 दिन बाद स्वस्थ्य हुए व्यक्ति की रिपोर्ट फिर पाजिटिव आती है तो उसे नए मरीज के रूप में दर्ज किया जाएगा।

Share this news