यूपी विधान सभा चुनाव 2022 : पहली बार डालेंगे वोट, चुनेंगे ईमानदार विधायक

गोरखपुर

विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है। महराजगंज में एक तरफ जहां संभावित प्रत्याशी अपने जोड़ तोड़ में लगे हैं, वहीं पहली बार मतदाता बने युवा व युवती मतदान को लेकर उत्साहित हैं। वह ईमानदार विधायक को चुनने को संकल्पित हैं और अधिक से अधिक लोगों को मतदान में हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

प्रत्‍याशी की जांच परख करने के बाद करेंगे मतदान

निचलौल निवासी अमित मद्धेशिया ने कहा कि मतदाताओं को जनप्रतिनिधि के लोक लुभावन घोषणाएं याद रहती है। उनके सामने विधायक के चयन में चुनौतियां अधिक होती है। ऐसे में यह स्वाभाविक है कि वे प्रत्याशियों व सरकार के काम काज का जांच परख करने के बाद है वोट करेंगे।

ईमानदार छवि के प्रत्‍याशी को करेंगे मतदान

पनियरा की नाजमा खातून ने कहा कि मेरा मतदाता पहचान पत्र बन गया है। अब वोट देने का अवसर मिला है, लेकिन ऐसे प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। जो ईमानदार छवि वाला हो और वह देश व समाज के विकास की सोच रखता हो। आमजन को भी मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Share this news