महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : बैक और श्रेणी सुधार की परीक्षा में शामिल होंगे 15000 परीक्षार्थी

वाराणसी

दीक्षा समारोह के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है। इस क्रम में स्नातक द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ खंड के बैक व अंक सुधार की परीक्षाएं 18 जनवरी से कराने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबल भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षाएं 28 जनवरी तक दो पालियों में चलेंगी। परीक्षा में वाराणसी सहित पांच जिलों में करीब 15000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

वहीं वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में 12 केंद्र प्रस्तावित हैं। दूसरी ओर स्नातक स्तर पर बीबीए, बीसीए, बीएससी, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकाम आनर्स, प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमएफए, एलएलएम, एमसीए, एमबीए, एमम्यूज सहित अन्य पाठ्यक्रमों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित हैं। इन पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 12 दिनों में ही पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित हैं। वहीं बीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्रस्तावित हैं। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए ही सेमेस्टर परीक्षा कराने का टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

शोध प्रबंध जमा करने के लिए छह माह की और मिली मोहलत

कोरोना महामारी के मद्देनजर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने शोधार्थियों को शोध प्रबंध जमा करने की अवधि छह माह के लिए बढ़ा दी है। ऐसे में जिन शोधार्थियों को 31 दिसंबर-2021 तक शोध प्रबंध जमा करना था। अब उन्हें छह माह की मोहलत और मिल गई है।

Share this news