बैंकाक से कुशीनगर की सीधी उड़ान की पहल करेगी थाई सरकार

गोरखपुर

लगभग डेढ़ दशक पूर्व बैंकाक से कुशीनगर की सीधी उड़ान को लेकर थाई एयरवेज ने पहल की थी। यहां आए थाई राजदूतों ने भी इसके लिए सरकार से बात की थी, लेकिन बात बन नहीं सकी थी। जब कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद यहां से उड़ान शुरू हो गई है तो थाई सरकार की भी दिलचस्पी बढ़ गई है। वह पहल करने की तैयारी में जुट गई है। दो दिन पहले सरकारी यात्रा पर कुशीनगर पहुंचे सात सदस्यीय शिष्ट मंडल ने भारत सरकार से उड़ान शुरू करने का अनुरोध भी किया है।

बड़ी संख्‍या में थाईलैंड से कुशीनगर आते हैं बौद्ध मतावलंबी

दरअसल, भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर आने वाले सैलानियों में थाईलैंड के बौद्ध मतावलंबियों की संख्या श्रीलंका के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां थाई राज परिवार की ओर से संचालित बुद्ध विहार भी है। इसी वजह से डेढ़ दशक पहले थाई सरकार ने बैंकाक से सीधी उड़ान को लेकर प्रयास किया था। यहां अपना अस्थाई पासपोर्ट कार्यालय भी खोला था।

अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट चालू होने के बाद उम्‍मीदों को लगा पर

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने के बाद इसको मूर्त रूप देने की कवायद तेज हो हो गई है। थाईलैंड सरकार से भारत व नेपाल के लिए नियुक्त धम्मदूत डा. फाथेप बोधिवोंग के नेतृत्व में आफिसियल पासपोर्ट पर आए सात सदस्यीय बौद्ध भिक्षुओं के शिष्टमंडल ने भी इसको लेकर सरकार के सामने अपनी बात रखी है। यहां से लौटने पर अपनी पहल से थाई सरकार को अवगत कराएंगे।

Share this news