वाराणसी में बढ़ेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या, करीब चार हजार बढ़ी परीक्षार्थियों की संख्या

वाराणसी

यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की तिथि को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है। केंद्रों की सूची 11 जनवरी तक जारी होने की संभावना है। इस बार जनपद में परीक्षार्थियों की संख्या करीब चार हजार बढ़ी है। ऐसे में केंद्रों की संख्या भी बढऩे की संभावना जताई जा रही हैं। इस बार जनपद में करीब 160 केंद्र बनाने की उम्मीद है।

गत वर्ष बोर्ड ने जनपद में 140 केंद्र बनाए थे। हालांकि कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत कर दिया गया था। वर्तमान सत्र में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 थी। अंतिम तिथि बीतते ही बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में जुट गया है। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार करीब एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। हालांकि यह प्रारंभिक आकड़ा है। ऐसे में परीक्षार्थियों की संख्या घटने-बढऩे की संभावना है। बहरहाल 2021 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए जनपद में 100721 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। गत वर्ष की तुलना में इस बार करीब चार हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण बोर्ड मुख्यालय से सीधे होना है। जनपद को सिर्फ वेबसाइट पर अपलोड विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करना था। भौतिक सत्यापन कर बोर्ड को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यालयों को मौका देगा।

Share this news