15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण जरूरी:स्वास्थ्य क्षेत्राधिकारी रेखा मधुकर

सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गाजीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट के ओमिक्रान के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण कराना आवश्यक है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पहले से ही हो रहा है, अब 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए किशोर व किशोरियों का भी टीकाकरण शीघ्र कराएं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रेखा मधुकर ने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोर व किशोरियों के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कहा कि टीकाकरण से किसी भी तरह का नुकसान नहीं है। सभी लोग अपने घर के 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों का टीकाकरण अवश्य कराएं। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही एएनएम, आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों काे गांवों में जाकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करने हेतु कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस अवस्था के बच्चों का बाहर आना-जाना ज्यादा होता है। स्कूल, कोचिंग व बाजार में इस अवस्था के किशोर व किशोरियां की संख्या ज्यादा दिखाई पड़ता है। इन्हें सबसे ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अगाह किया कि सभी लोग कोरोना को लेकर सतर्क रहें। कोविड-19 से बचने के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करें और समय-समय पर हाथ धुलें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम जनता की सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news