मोदी- योगी ने राष्ट्रवाद के साथ विकासवाद किया- रमाशंकर पटेल

पिंडरा व फूलपुर में यात्रा का हुआ भव्य स्वागत।। पिंडरा। पिंडरा विस क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा पहुचने पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़ों और पुष्पवर्षा करके किया। पिंडरा के नहिया में प्रवेश करने पर विधायक डॉ अवधेश सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने स्वागत किया। उसके बाद मंगारी, गंगापुर बाबतपुर होते हुए पिंडरा बाजार पहुची। पिंडरा में नेशनल इंटर कालेज में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहाकि मोदी व योगी के जोड़ी ने देश व प्रदेश के विकास को राष्ट्रवाद से जोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वही जल संसाधन मंत्री व प्रदेश यात्रा प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहाकि योगी सरकार ने अपराध व अपराधियों से मुक्त करने का जो संकल्प लिया उसे आप लोगों के आशीर्वाद से पूरा करके ही रुकेंगे। सांसद विनोद सोनकर ने कहाकि योगी ने हूटर व शूटर से मुक्त करने का काम किया है। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि जनता के विश्वास से ही भाजपा सरकार ने पुनः बनेगी। संचालन जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह व धन्यवाद यात्रा प्रभारी शैलेश मिश्रा ने किया। वही पिंडरा में जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, कौशल मिश्रा, अजय ऊदल, अनिल चौबे,दिलीप सिंह, अभिषेक राजपूत, संदीप सिंह, अवधेश सिंह, अतुल रावत समेत अनेक लोग रहे। वही फूलपुर में रजनीकांत मिश्रा व सरोज कुमार उर्फ मुन्ना चौबे के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान दिलीप उर्फ पप्पू मिश्र, मनीष पाठक, नलनिकान्त मिश्र, आशीष मिश्र, राजू सिंह, विकास चौबे, हैसिला, अमित , संजय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। उसके बाद दर्ज़नो गाड़ियों का काफिला के साथ रथ जौनपुर बॉर्डर करखियाव पहुचने पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सामने पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह व संजीव सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। पिंडरा से करखियाव जौनपुर बॉर्डर पहुचने पर जन विश्वास यात्रा को एक घण्टे का समय लग गया। वही यात्रा के चलते आवागमन बाधित रहा। पुलिस बल को जाम छुड़ाने में ठंड में भी पसीने छूट गए। वही यात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news