पिंडरा। पिंडरा ब्लॉक के जगदीशपुर (अहिराबीर) निवासिनी बेटियों द्वारा विश्व स्तर पर ताइक्वांडो स्वर्ण पदक जीत कर घर पहुचने पर गुरुवार दूसरे दिन भी अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनका सम्मान किया और स्मृति चिन्ह दिया। इसके पूर्व बुधवार को पूर्व विधायक अजय राय ने सम्मान किया था। गुरुवार को अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार पटेल दोपहर में अंतर्राष्ट्रीय महिला ताइक्वाण्डो खिलाड़ी व ऑस्ट्रेलिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीक्षा पटेल व यश्विनी सिंह तथा विश्व ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में कांस्य जीतने वाली साधना देवी , लगातार दो बार एशिया ओपन मे कांस्य पदक जीतने वाले अंकिता वर्मा के साथ उनके माता पिता व कोच चंद्रभान पटेल को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि बेटियों को आगे ले जाने में माता पिता की अहम भूमिका होती है। हर माता पिता को बेटियों को आगे जाने के लिए अग्रसर होना चाहिए। इस दौरान अपना दल के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP