मॉ शारदा मानवता की मिशाल थी-विजेंद्र नारायण सिंह

माँ शारदा ने ही रखी थी कौड़िया अस्पताल की नींव। पिंडरा। कैथौली (बाबतपुर) स्थित मां शारदा देवी महिला महाविद्यालय में रविवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस की धर्मपत्नी एवं स्वामी विवेकानंद की गुरु मां शारदा देवी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूजन अर्चन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शारदा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंद्र नारायण सिंह ने कहाकि मां शारदा देवी से आशीर्वाद लेकर के स्वामी विवेकानंद जी शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में गए और वहां पर भारतीय धर्म संस्कृति एवं आदर्श को विश्व के समक्ष रखा और विश्व विजेता के रूप में वापस आए । माँ ने अपने शिष्यों के माध्यम से मानवता के कल्याण के लिए उपदेश देते हुए कहा था कि,मैं तुम्हें एक बात बताता हूं अगर तुम्हें मन की शांति चाहिए तो दूसरों के दोष मत देखो अपने दोष को देखो, सबको अपना समझो, कोई पराया नहीं है । पूरी दुनिया तुम्हारी अपनी है। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर बल दिया। जन कल्याण के लिए मां के द्वारा ही रामकृष्ण मिशन कौड़िया अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी उनके द्वारा दान में दी गई ब्रिटिश कालीन ₹10 का नोट आज भी जनसामान्य के दर्शनार्थ वहां पर रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीमती राखी सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ भावना श्रीवास्तव, डॉ अनीता गुप्ता, कल्पना पटेल, जटाशंकर सिंह, देवी प्रसाद पांडेय, अवधेश राय, वाहिद अली एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news