दो भारत रत्न के जयंती पर 19 लोग बने महा दानी

वाराणसी । भारत रत्न मदनमोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब की तरफ़ से आयोजित लहरतारा स्थित कैंसर हॉस्पिटल में प्लेटलेट्स दान पर संगोष्ठी सहित कुल 20 लोगों ने पंजीकरण कराया। प्लेटलेट्स दान के बारे में फाउंडर सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि ब्लड कैंसर के मरीजों को प्लेटलेट्स की अत्यंत आवश्यकता पड़ती है। एक साल में कुल 24 बार प्लेटलेट्स डॉक्टर के देख रेख में कर सकते है। संगोष्ठी की अध्यक्षता नीरज पारिख तथा सन्चालन राजेश गुप्ता एवं धन्यवाद प्रदीप इसरानी सेंचुरियन ने दिया। एक रक्तदाता टिका लगवाने के कारण रक्तदान से बंचित हो गया। कपल डोनेशन में विवेक अग्रवाल ने 8वी बार और श्वेता अग्रवाल 2सरी बार तो मामा और भांजे की जोड़ी अंजनी सिंह ने 9वी बार और सजल सिंह ने 13 वी बार रक्तदान किया। वही राकेश नागर और आशीष नागर ने पहली बार रक्तदान किया। प्रदिप इसरानी ने 143 वा, धीरज मल्ल ने 90 वा, राजेश गुप्ता ने 49 वा, नमित पारिख ने 41 वा, नीरज पारिख ने 40 वा, रवि सरीन ने 25 वा, आशीष मौर्या ने 21 वा तथा उदयपुर से पधारें रोहित सक्सेना ने 10 वा, प्रशांत अग्रवाल ने 6 वा तथा पवन सुसरानी ने 3 वा रक्तदान किया। आज कुल मिलाकर 4 एस डी पी तथा 13 लोगों ने रक्तदान किया।

Share this news