विपक्ष जनता को गुमराह करना बंद करें- डॉ अवधेश सिंह

पिंडरा। भाजपा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि विपक्ष किसानों व जनता को गुमराह करना बंद करें। गई है। अमूल प्लांट का लगना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें शनिवार को बाबतपुर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुये कही। उन्होंने कहाकि जिस गजोखर के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की बात कही वह मेरे प्रयास से स्व0 कल्पनाथ राय ने लगवाया था। विकास के के कार्यो की तुलना जिस मंच पर करनी हो हम तैयार है। क्षेत्र के जनता विकास के मायने भाजपा के शासन में देखा है। पिंडरा की सड़के, बिजली, पानी व शिक्षा में आज आदर्श रूप में स्थापित है। विधायक ने अपने विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहाकि मिराशाह – कठिराव, फूलपुर- सिंधोरा समेत आधा दर्जन सड़कों का नवनिर्माण समेत दर्जन से अधिक सड़को का मरम्मत कराया। क्षेत्र आधा प्रसिद्ध मंदिरों का करोड़ो की लागत से जीर्णोद्धार कराया। महगाव में आईटीआई, सिंधोरा में भव्य थाना, पिंडरा में फायर बिग्रेड की स्थापना क्या पूर्व में प्रस्तावित कार्य थे। शिलान्यास के पहले ही किसानों के मुआवजा की धनराशि कोर्ट में जमा कर दी गई थी। अमूल की स्थापना में पीएम व सीएम का विशेष योगदान रहा है। जहाँ तक बकाए की बात है कुल 101 किसानों का मुआवजा देने थे। जिसमें 84 किसानों के मुआवजा राशि कोर्ट में जमा है। जिसमे 10 लोगों के खाते में भेजी जा चुकी है और 17 किसानों का मुआवजा राशि अभी किन्ही कारणों से जमा नही हुई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सभी के खाते में धनराशि जाएगी। यूपीएसआईडीसी ने कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में राशि जमा कर दी है। अमूल के स्थापना से अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके स्थापना से क्षेत्र के विकास को नकारा नहीं जा सकता। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चौबे, पवन सिंह, इलाका सिंह, अजय ऊदल, अभिषेक राजपूत रहे।

Share this news