जिला जज ने डीएम के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण

जौनपुर । जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों से जेल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। कोरोना महामारी के मद्देनजर जेल में स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों के खान-पान भोजनालय, साफ-सफाई की जानकारी ली।
             मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कैम्प लगाए जाएं। जेल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एवं शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
                  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जेल अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this news