
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कोविड टीकाकरण के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिया कि कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एमओआईसी मछलीशहर, सुजानगंज एवं बदलापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि प्रथम डोज के टीकाकरण को 90 प्रतिशत के ऊपर तथा दूसरी डोज की गति में भी वृद्धि लाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों को शत-प्रतिशत को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्वाचन में ड्यूटी करने वालों को शत-प्रतिशत टीका से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ