मुआवजा नही मिला तो पीएम के कार्यक्रम में होगा विरोध- राजीव कुमार

वाराणसी: जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव कुमार “राजू राम” ने शासन प्रशासन पर किसानों का मुआवजा न देने का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने की मांग किया है। उन्होंने कहाकि 23 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिड्रा करखियाव अमूल कंपनी का शिलान्यास करने आ रहे हैं और करखियाॅव गाँव के गरीब किसानों की जमीन के मुआवजा बिना दिऐ कैसे प्रधानमंत्री शिलान्यास करने आ रहे हैं । 13 फरवरी को प्रशासन ने जबरजस्ती किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की तो किसानों ने विरोध किया तो उन्हे लाठियो से पीटा गया । मैंने किसान भाईयों का समर्थन किया तो हमें भी फूलपुर थाना के लॉकअप के अंदर बंद करके भाजपा नेताओं के इसारे पर मारा गया ।जबकि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन था। घटना 4अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट से आदेश हुआ कि हाईकोर्ट के पूर्व फैसला जायज है और किसानों की जमीन का मुआवजा ब्याज सहित तत्काल किसान को दिया जाय । लेकिन किसानों के खाते में अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और किसानों को धमकाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन में विरोध किया मुआवजा नहीं दिया जायेगा । और दंडित किया जाएगा । उन्होंने कहाकि हम विरोध करते हैं हम किसान हैं इसलिए किसानों के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहते हैं, आगे भी खड़े रहेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि तत्काल किसानों के जमीन का मुआवजा दिया जाय । वरना हम सभी किसान साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करेंगे। क्योंकि बिना मुआवजा दिये शिलान्यास करना किसानों के छाती पर हल चलाना जैसा है । वैसे भी कृषि काला कानून लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सावित कर दिये कि भाजपा सरकार किसान बिरोधी है ।

Share this news