पिंडरा बार का कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, 68 फीसदी मत पड़े


पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा का वार्षिक चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व महमन्त्री पद के लिए के चुनाव हुए। वही वोटरों के सामने प्रत्याशी नतमस्तक दिखे। वही बार के मठाधीश चुनावी समीकरण बनाने में लगे रहे।
पिंडरा तहसील बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मनोज शुक्ला व रामभरत यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश श्रीवास्तव व सन्तोष सिंह व महामंत्री पद के लिए जयचन्द्र व राजेश कुमार सिंह में सीधा मुकाबला है ।पिंडरा तहसील बार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी लालबहादुर पटेल व मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 10 बजे से 4 बजे चले मतदान में कुल 316 मतों के सापेक्ष 281 मत पड़े। कुल 68.9 फीसदी मत पड़े। मतगणना 21 दिसम्बर को मतगणना को होगा। सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक चौबंद व्यवस्था रहा। वही अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होंगे।

Share this news