पुलिस प्रशासन के साथ अमूल के अधिकारी भी जुटे तैयारी में

पिंडरा।करखियाव स्थित अमूल प्लांट के शिलान्यास व जनसभा के तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए गुजरात के आणंद से बनास प्राइवेट लिमिटेड (अमूल) की टीम भी जुट गई है। एक तरफ पुलिस प्रशासन के लोग तो दूसरी तरफ अमूल के अधिकारी समन्वय बनाकर पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पूरे दिन बैठक व निरीक्षण का दौर चलता रहा। अमूल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन पटेल, सीओओ कामरान चौधरी तथा तहसीलदार विकास पांडेय, सीओ अभिषेक पांडेय व इंस्पेक्टर मुन्नाराम रैली के ब्लॉक संयोजक अभिषेक राजपूत के साथ पार्किंग, मंच, प्रवेश द्वार, पेयजल, भीड़ नियंत्रण को लेकर चर्चा करने के साथ उसे कागज पर उतारते दिखे। वही अमूल के एक दर्जन अधिकारी ऑफिस खोलकर वही कैम्प कर रहे हैं। उसके साथ दर्ज़नो कर्मचारी भी पहुच गए हैं। मैदान के समतलीकरण, मंच और पार्किंग को सही करने में लगे रहे। डीपीआरओ सफाई को लेकर दिखे सक्रिय* करखियाव में प्रस्तावित रैली को लेकर डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी भी अपने मातहतों के साथ गुरुवार को डटे रहे। उन्होंने एडीओ पंचायत अशोक चौबे व नोडल/ सेक्रेटरी राजेश कुमार को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर सफाई कार्य तीन दिन के अंदर पूर्ण करें। उन्होंने सफाई के लिए सफाईकर्मियों की टीम बनाकर सेक्टर वॉर तैनाती सुनिश्चित करें। उसी क्रम में गुरुवार से ही जेसीबी मशीन से बड़े बड़े गड्ढे के पाटने के साथ कूड़े को हटाने का काम भी शुरू हो गया। ग्राम प्रधान शशिकपूर कन्नौजिया ने बताया कि गांव के साथ फोरलेन सड़क के आसपास के इलाके की सफाई होगी। फिर हुआ मंच में बदलाव, आएंगे सड़क मार्ग से पीएम के रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेता व पदाधिकारी रैली स्थल पर पहुच रहे हैं। रैली प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी मुन्ना ने बताया कि शहंशाहपुर के पीएम के कार्यक्रम स्थगित होने के कारण अब सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सड़क मार्ग से पहुचेंगे। लेकिन पीएमओ ऑफिस से स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही अंतिम निर्णय होगा। वही मंच भी जो पहले पूर्व दिशा में था अब दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनेगा।

Share this news