पीएम के रैली के बाबत कार्यकर्ताओ संग की बैठक

पिंडरा। पीएम मोदी की करखियाव में 23 दिसम्बर को होने वाली सभा को लेकर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने बुधवार को अपराह्न में फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर जनसभा के बाबत कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि पहली बार वाराणसी जिले के अंतिम छोर व पिंडरा विस क्षेत्र में सभा होने जा रही है। इसके कारण कार्यकर्ताओ को डोर टू डोर जाकर आम जनता को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान उनका अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता संदीप सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संजीव सिंह ने दिया। इस दौरान रैली संयोजक नागेंद्र सिंह मुन्ना, जिला मंत्री जेपी दुबे, मण्डल प्रभारी अभिषेक राजपूत, संदीप सिंह, सुनील सिंह, दीपक सिंह, गौरीश सिंह, भूपेंद्र दुबे, विक्रमादित्य सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news