सरस्वती ज्ञान गंगा मंदिर में छात्रों की इतिहास बौद्धिक परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन हुवा संपन्न

बांदा। सरस्वती ज्ञान गंगा मंदिर कटरा में कक्षा 6 के विद्यार्थियों की इतिहास बौद्धिक परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय अतर्रा के एम एड0 द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक सागर सिंह चौहान द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्र अभिषेक कुमार व मनीष कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया वही प्रियांशु पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सरोजिनी प्राची अंशिका व अंश साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश सिंह चौहान द्वारा की गई तथा सहयोगी के रुप में एम एड छात्राध्यापक जैनेंद्र सिंह द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के महत्व को विधिवत समझाया गया और सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस मौके पर श्रीमती मंजू दीक्षित श्रीमती मालती सिंह श्रीमती शालिनी सिंह श्रीमती भव प्रीता श्री सत्य प्रकाश जी तिवारी कुमारी सोनी कुमारी प्रियांशी कुमारी काजल कुमारी रागिनी व विद्यालय का समस्त स्टाफ जीवी मौजूद रहा एवं पुरस्कार वितरण का कार्य प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद भी दिया।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news