कल से कोटे की दुकानों से वितरित होगा फ्री में खाद्यान्न, रिफाइन,चना व नमक

पिंडरा।उचित दर की दुकानों से 12 दिसंबर से कार्डधारकों को निःशुल्क गेंहू,चावल,चना,रिफाइन आयल व चना वितरित किया जाएगा।इस दौरान कोटे की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों के उपस्थित में वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर 12 दिसम्बर से 20 दिसंबर तक उचित दर की दुकानों से निःशुल्क राशन वितरण किया जाएगा।अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेंहू,15 किलो चावल के साथ एक लीटर रिफाइन,एक किलो चना व एक किलो आयोडीन नमक वितरित होगा।एवं पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को पाच किलो प्रति यूनिट तीन किलो गेंहू,दो किलो चावल के साथ एक लीटर रिफाइन,एक किलो चना व एक किलो आयोडीन नमक वितरित होगा।अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को गेहूं,चावल,रिफाइन,चना,आयोडीन नमक सब मुफ्त में मिलेगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक कुशवाहा व उदयराज ने बताया कि सभी 12 दिसम्बर को सभी दुकानों से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को निःशुल्क गेंहू चावल के साथ एक किलो के पैकेट में रिफाइन आयल, चना व आयोडीन नमक वितरित होगा।इस दौरान सभी लोग कोविड नियमो का पालन करते हुए खाद्य सामग्री प्राप्त करेंगे।अगर किसी प्रकार की राशन कार्ड धारकों को समस्या हो तो बताये उसको निराकरण किया जाएगा।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news