शहीदों को अंतिम विदाई नारे लगे भारत माता की जय

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर। आज गाजीपुर में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी तमिलनाडु में हुए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकाप्टर हादसे में जान गवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और 13 सशस्त्र बलों के जवानों को धानापुर मिश्रान टोला के ग्रामवासी दो मिनट का मौन व कैंडल जलाकर और श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिए। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए खजानू तिवारी समाजसेवी ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल श्री विपिन रावत जी एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में सदैव याद किए जाएंगे उनका असामयिक निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है| उनका युद्ध करने का जो तरीका था वह अपने आप में अनूठा था, वे दुर्गम और उचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध का विशेष अनुभव रखते थे। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अवधेश मिश्रा ने कहा कि सीडीएस साहेब के युद्ध कौशल से चीन और पाकिस्तान की सेना के लोग घबराते थे, आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी बहादुरी के किस्से सदियों तक हम लोगो के जेहन में रहेगी| सीमा पर चल रही गतिविधियों को रोकने के लिए उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक भी करवाई। इस दौरान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए दीपक मिश्रा, अभिषेक सिंह, ऋषि सिंह,राहुल सिंह,अनुज यादव,ओम तिवारी , सैफ अली, दीपक यादव, सत्यम मिश्रा, गब्बू यादव आदि ने भगवान से प्रार्थना किया। मगर इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि आखिर सबसे बड़ा लड़ाकू विमान mi-17 जैसे कि भारतीय फौज का सबसे शानदार लड़ाकू विमान माना जाता है कैसे क्रैश हो गया लोग दुखी थे और पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के कारनामे और पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लोग याद कर रहे थे जो कि गाजीपुर की धरती पर आए थे जब वीर अब्दुल हमीद का उत्सव मनाया जाता है काफी प्यार मिला था उनको गाजीपुर से बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे और भारत के सबसे सजग प्रहरी में उनका नाम सदा अमर रहेगा

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news