पिंडरा। फूलपुर थाना के पिंडरा निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान तथा थाने के हिस्ट्रीशीटर सिज्जन यादव की ब्रेजा कार फूलपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली। फूलपुर इंस्पेक्टर मुन्नाराम घोसिया ने बताया कि पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट के कार्यवाही के तहत सिज्जन यादव की जमीन कुर्क की गई थी।उसके बाद अब ब्रेजा कार की कुर्की की गई। पुलिस ने कुर्क करने के बाद कार को जब्त कर थाने लाई। वही पुलिस उसके अन्य संपत्तियों के बारे में ब्यौरा एकत्र कर कुर्क करने की कार्रवाई में जुटी है। इसके पूर्व पुलिस ने उसके नाम के करोड़ों रुपये की जमीन कुर्क कर चुकी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक 14 ए गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की गई। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार