पी जी कालेज पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा पटकनिया अस्पताल प्रसव सेवा शुरू करवाई

सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर। पी.जी.कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीगोविन्द सिंह से आज सोमवार को मिलकर दो सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में पटकनिया में प्रसव की व्यवस्था यथा शीघ्र चालू कराने और जिला महिला चिकित्सालय में 24 घण्टे आपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है।युवा नेता गाँव और क्षेत्र के विकास को लेकर अक्सर अधिकारियों से मिलकर चर्चा करते रहते हैं। गंगा ओवर ब्रिज पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर ओवरलोड़ वाहनों के आवागमन पर रोक सहित अनेक आन्दोलनों का नेतृत्व करते हुए अनेक समस्याओं को लेकर लड़ते भिड़ते देखा जा सकता है।सी.एम.ओ. को पत्रक देकर समस्या के हल को लेकर चर्चा करते आशुतोषमुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीगोविन्द सिंह ने तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी रेवतिपुर डा. रुद्र कान्त सिंह को फोन कर पटकनीया में प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात की और महिला चिकित्सालय में 24 घण्टे आपरेशन कराने की व्यवस्था करने को लेकर आश्वाशन दिया। छात्र नेता ने कहा कि हमारे मांगे जनहित में हैं। अगर मांगों को नजर अंदाज किया गया तो खामियाजा भुगतने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार रहे । भारत प्राइम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी रेवतीपुर डा.रुद्र कान्त सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में C.M.O साहब का फोन आया था पटकनिया में बहुत जल्द प्रसव की व्यवस्था शुरू होगी, जनहित के मुद्दों को लेकर छात्र नेता आशुतोष मिश्रा अधिकारियों से मुखर रहते हैं और लोगों के सम्सया का समाधान कराते हैं।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news