श्रमिको के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक लाई है योजना- काशी क्षेत्र संयोजक

श्रम प्रकोष्ठ द्वारा चौपाल व सहभोज का हुआ आयोजन। पिंडरा। भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के तत्वाधान में रविवार को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के दल्लीपुर (मंगारी) में चौपाल / श्रमिक सहभोज आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जाएं जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। चौपाल में श्रमिकों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक चलने वाली योजनाओं के साथ आयुष्मान कार्ड के जरिये होने वाले इलाज की व्यवस्था के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि श्रम प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक अनिल कुमार पांडेय ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निचले तबके के लोगों के विकास के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है । उसी क्रम में श्रमिकों को एक दर्जन योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इसमें मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, अटल आवासीय विद्यालय , मेधावी छात्र पुरस्कार, कौशल विकास तकनीकी, चिकित्सा योजना, व पेंशन योजना समेत अनेक योजनाएं चल रही हैं ।इन्होंने श्रमिकों से इस योजना में लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने का आह्वान किया। चौपाल के उपरांत श्रमिक सह भोज का आयोजन हुआ। चौपाल की अध्यक्षता श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरोज कुमार उर्फ मुन्ना चौबे समापन ग्राम प्रधान अशोक शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन संजीव पांडेय ने किया। इस दौरान काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी विकास बरनवाल, आलोक सिंह, अजय पांडेय,दिनेश दुबे, राजीव किरण,मनीष शुक्ला, शैलेन्द्र पांडेय समेत अनेक लोग रहे।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news