पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई । तैयारियों के क्रम में सोमवार को एल्डर्स कमेटी के साथ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। वही तहसील के लाईब्रेरी भवन में वकीलों की बैठक हुई। जिमसें सर्वसम्मति से हुए प्रस्ताव में बच्चालाल यादव को मुख्य चुनाव अधिकारी व मंताराम पटेल, जटाशंकर मिश्रा, लालबहादुर पटेल, मनोज कुमार श्रीवास्तव को सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया। एल्डर्स कमेटी को सोमवार को ही बार के द्वारा प्रमाणित 316 सदस्यों की सूची भी सौंपी गई। उसके बाद अपराह्न में एल्डर्स कमेटी के मुख्य अधिकारी बच्चालाल ने वर्ष 2022 के तहसील बार के चुनाव के तिथियों की घोषणा की। जिसमे 7 व 8 दिसम्बर को नामांकन, 8 को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी तथा 20 दिसम्बर को चुनाव व 21 दिसम्बर को मतगणना होगी।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी
Up के वाराणसी में आज एक बेरोजगार युवक फाइल लेकर PM मोदी की गाड़ी के पीछे लगा भागने