दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद तड़ तड़णाई लाठियां

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाज़ीपुर दो पक्षों में चले लात-घूंसे, कई जख्मीगाज़ीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के गौरा गाँव में गुरुवार शाम पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में आधा दर्ज‌न लोग चोटिल हुए है। पुलिस मौके पर पहुंच किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को चिकित्सकीय सुविधा के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस ने मिले तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है । पुलिस को दिए गए तहरीर में अरूण राय वर्ष ने आरोप लगाया कि मोहित राय खलिहान से धान का बोझ लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान गाँव के ही विपक्षी प्रयाग यादव जानबूझकर बीच रास्ते में खडा हो गए, कई बार उन्हें हटने के लिए कहा मगर उल्टे वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद मारपीट होने लगी,जब वह खुद छुडाने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया ।वहीं दूसरी तरफ प्रयाग यादव ने अरूण राय पर आरोप लगाया है। इस संम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू कर दी गई है ।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news

Share this news