जिला दिव्यांग सम्मेलन में लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर। विश्व विकलांग दिवस पर गाजीपुर दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा गाजीपुर द्वारा रजादी स्थित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र पर विशाल दिव्यांग जन सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक काशी क्षेत्र मदन मोहन वर्मा ने जनसम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि पूरी दुनिया भर में हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है केंद्र की मोदी सरकार व योगी सरकार लगातार विकंलाग व्यक्तियों के प्रति करुणा व विकलांग व्यक्तियों की बढ़ोतरी के लिए कार्य कर रही है श्री वर्मा जी ने कहा प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग पेंशन 300 से बढ़ाकर ₹500 व सभी पदों पर दिव्यांग के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई है श्री वर्मा जी ने कहा कि दिव्यांगों के बेहतरी व उनके सामाजिक उत्थान के लिए सरकार प्रयत्नशील है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समर्पण संस्था की चेयरपर्सन सविता सिंह ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को वर्तमान परिस्थितियों में एकजुट होकर समाज में उत्तम जीवन जीने के लिए हर क्षेत्रों में आगे आकर अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी! भाजपा नेताओं ने कहा जब से योगी जी की सरकार आई है और केंद्र में भाजपा की सरकार है हमेशा हमने दिव्यांगों के बारे में सबसे पहले सोचा है और उनके लाभ रोहित को सबसे पहले रखा हैऔर भाजपा नेताओं ने कहा की योगी की सरकार में हर जाति और वर्ग से उठकर भाजपा की सरकार ने काम किया है और आने वाले समय जनता का जनादेश पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी कोई आने वाला है बहुत लोग पसंद भी कर रहे हैं और जब से सरकार आई है उत्तर प्रदेश आज विकास की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहा हैभारत में सबसे ज्यादा टीकाकरण की बात होती है तो उत्तर प्रदेश में ही की गई और आज भी बहुत सारे विकास के कार्य उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं और यह सब योगी जी और मोदी जी के कार्य शैली पर निर्भर है सबका साथ और सबका सम्मान यह पार्टी का पहला दायित्व और इसी से सभी कार्यकर्ता लगे हुए आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है कार्यक्रम को भाजपा नेता योगेश सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सनंदा सिंह, फूलचंद सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, मोहम्मद शमशाद, रमेश यादव ,बेचन कुमार, रवि यादव टिंकू कुमार ,सुनील कास्यंकर, विजय भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे जनसम्मेलन का संचालन व आभार ज्ञापन गाजीपुर दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुंवर रुपेश कुमार ने किया! जिले के लिए बहुत बड़ी बात है

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news

Share this news