संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर।एसपी राम बदन सिंह ने कानून व्यवस्था को मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में गाजीपुर में भारी फेरबदल देखने को मिला रखते हुए शहर कोतवाल व थानाध्यक्ष सुहवल पर बड़ी कार्यवाही के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे में सख्त कार्यवाही किया है। नए आदेश के क्रम में भांवरकोल थाना के शेरपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी को सेवराई चौकी प्रभारी बनाया गया है, वही थाना रेवतीपुर के उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा को शेरपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक आनंदी दिन को थाना नोनहरा और सुरेश कुमार यादव को थाना बहरियाबाद भेजा गया है। पुलिस कप्तान ने सख्त कार्रवाई करते हुए सेवराई चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के अलावा एसओजी के 3 हेड कांस्टेबल, 2 कांस्टेबल, जमानिया कोतवाली के 4 सिपाही एवं शहर कोतवाली के दो सिपाहियों समेत 14 को लाइन हाजिर किया है।
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ