गाज़ीपुर/सैदपुर। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी में रहने वाली संरक्षित जीव विशाल डाल्फिन मछली को का प्रवास भी शुरू हो गया है। गाजीपुर जिले में मां गंगा में देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही लेकिन प्रशासन भी सतर्क और अगर कोई भी व्यक्ति डॉल्फिन को चोट पहुंचाता है तो कार्रवाई होगी शाम नगर स्थित बुढ़ेनाथ महादेव घाट के सामने नदी में वाराणसी की ओर जा रही डाल्फिन के झुंड को देखने के लिये वहा मौजूद लोग उतावले रहे। नगर के बुढ़ेनाथ महादेव घाट पर खड़े एक व्यक्ति अचानक नदी में एक बड़ी सी आकृति देखकर चौंक गया। इसके बाद सभी लोगों की निगाहें नदी पर लग गईं, जहां एक के बाद एक कई आक्रतियां पानी के उपर गोंता लगाते दिखाई देने लगी। स्थानीय लोग उसे अपनी भाषा में सोईस बुलाने लगे, लेकिन कुछ जानकार लोगों ने बताया की ये गंगा नदी की संक्षित जीव डाल्फिन है। गंगा में मछली मारने वाले कुछ मझुआरों सहीत घाट पर कई लोगों ने इस नजारे को देखा। जो घाट पर कुछ समय के लिये कौतुहल का विषया बना रहा। लगभग आघे घंटे में ही यह झुंड आखों से ओझल होते हुये वाराणसी की ओर बढ़ गया। स्थानीय बन रेंजर ने कहा कि गंगा की डाल्फिन संरक्षित जीव की श्रेणी में है, मछली पकड़ने वाले इन्हे सुरक्षित मार्ग प्रदान करने में मदद करें। कोई मछुआरा कत्तई इन्हे पकड़ने की कोशिश न करें, ऐसे मामले पता लगने पर इसमें शमिल लोगों के उपर कार्यवाई की जायेगी।प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद लोगों को बताया भी जा रहा है और सतर्क करने की सलाह दी जा रही है!
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ