पीएचसी को हर भरा करेंगे समिति के लोग

पिंडरा। पिंडरा पीएचसी में अब हरियाली दिखेगी। पीएचसी को औषधीय और विभिन्न प्रकार के पौधों से हरा भरा करने की जिम्मेदारी फूलपुर की अभ्युदय सेवा समिति के सदस्यों ने उठाई है। रविवार को उक्त पीएचसी को गोद लेने की भी घोषणा की। इसका शुभारंभ भी रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू गुप्ता से पौधरोपण कर शुरुआत की। यही नही समिति ने कई प्रकार के औषधीय पौधों का भी रोपण किया। तदुपरांत कोरोना काल मे लोंगो के भोजन व दवा उपलब्ध कराने में महती भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामु गुप्ता व विवेक गुप्ता को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह के साथ अभ्युदय सेवा सम्मान रत्न से सम्मानित किया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ संतोष सिंह के अलावा चिकित्सा कर्मचारी व अभ्युदय सेवा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। बताते चलें कि अभ्युदय सेवा समिति अब तक आधा दर्जन स्कूलो के साथ सार्वजनिक स्थानों को लेकर उसके कायाकल्प का काम कर चुकी है।

Share this news