संजीवनी हॉलिस्टिक वैलनेस रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

प्राकृतिक चिकित्सा मानव के लिए वरदान – प्रो.डॉ नवीन सिंहबनारस 28 नवंबर । माता प्रभावती सिंह ट्रस्ट द्वारा संचालित संजीवनी हॉलिस्टिक वैलनेस रिसर्च सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी तालुकदार सिंह एवं जाने-माने समाजसेवी सीटूपुर जौनपुर के राजेश कुमार सिंह राजू के कर कमलों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर एवं योग वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया । मुख्य अतिथि तालुकदार सिंह ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से होलिस्टिक चिकित्सा के सभी विधा से आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा ,योग एक्यूप्रेशर ,फिजियोथैरेपी के द्वारा चिकित्सा किया जाएगा और यहां के जनपद वासी स्वास्थ लाभ उठाएंगे। इस योग वैलनेस रिसर्च सेंटर के संचालक व मुख्य चिकित्सक डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अवसर पर एक राष्ट्रीय देवनार का कार्यक्रम रखा गया है । जिस के मुख्य वक्ता होलिस्टिक चिकित्सा के ओजस्वी एवं प्रकांड विद्वान विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर नवीन सिंह ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा आज के युग में मानव के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि जो प्राकृतिक में है वह आपके शरीर में है यथा ब्रह्मांड यथा पिंडे मिट्टी पानी नभ धूप हवा सब रोगों की एक दवा । कार्यक्रम में डॉ अजीत सिंह, डॉ एके चौधरी, डॉ संजीव राजपूत सिंह ,डॉ अरुण कुमार दुबे एवं डॉ सुनील शुक्ला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Share this news