पिंडरा। डायबिटीज व बाल दिवस के अवसर पर रविवार को सिंधोरा में जीवन लक्ष्य ट्रस्ट के बैनर तले वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीण महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी। निशुल्क कैम्प के दौरान सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया। वही स्वास्थ्य परीक्षण में मेडिसिन के 100,बॉल चिकित्सा से 35, नेत्र से 150 व दांत के 15 समेत कुल विभिन्न रोगों से सम्बंधित कुल 355 मरीजो ने चिकित्सा शिविर में इलाज कराया। शिविर में डा0 गौरव सिंह,डा0 अक्षी सिंह ,डा0 कमल कुमार जायसवाल , डा 0 सौरभ पाण्डेय, डा0 प्रवीण कुमार भास्कर डा0 रेखा राव द्वारा रोगियों का इलाज किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन डा0 इम्तियाज अहमद, सचिव संतोष कुमार , कोषाध्यक्ष डा0 विनोद कुमार, समाजसेवी गुलाम मुहम्मद, गुरम्मा साव, लीलावती सीमा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP