बाल दिवस के पूर्व संध्या पर लगा बाल मेला

झूला का हुआ उद्घाटन पिंडरा। पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बाल दिवस के दिन अवकाश होने के कारण पूर्व संध्या पर शनिवार को बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में बाल दिवस पर एचडीएफसी के सहयोग से विद्यालय में लगे झूले व स्लाइडर का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वयं से ही परिसर में जगह-जगह स्टाल लगाकर मेला लगाया गया। बच्चों द्वारा मेला घूमा गया खरीददारी की गयी।मेला घूमने के लिए ग्रामीण मे भी उत्साह दिखा ।इस अवसर पर प्रधानपति हरिशंकर गोंड, एचडीएफसी के प्रेम जी,रुम टू रीड के उमाशंकर, प्रधानाध्यापक मनोज सिंह,सहायक अध्यापक कौशल,सिद्धनाथ, सुनील,वेद , राहुल, प्रीति,निशा व नगीना उपस्थित रही। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जमापुर, विन्दा, मरूई, हिवरनपुर , थानारामपुर में भी बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Share this news