पिंडरा ।कलचुरी, कलवार, कलाल समाज के आराध्य देव चक्रवतार श्री श्री 1008 राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का जन्मोत्सव बुधवार को सायंकाल में जायसवाल युवा मंच वाराणसी के तत्वधान में पिंडरा बजार के डिनर नाइट लान में मनाया गया। भगवान जनमोत्सव के पावन अवसर पर सर्वप्रथम कुलदेवता के चित्र पर पुष्पार्जन,प्रसाद एवं पूजन किया गया और उनके पदचिन्हों पर चलने व सिंद्धान्तों को अमल में लाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अथिति उ0 प्र0 सरकार के किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती रीता जायसवाल, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती रोशनी जायसवाल, कुशल जायसवाल, विनय जायसवाल , राकेश जायसवाल , गोपाल जायसवाल,जिलाध्यक्ष,रमेश जायसवाल,विनय जायसवाल एड्वोकेट, शुभम जायसवाल, सौरभ जायसवाल, उमेश जायसवाल,ऋषि जायसवाल , अमित जायसवाल,रत्नेश जायसवाल,सत्यप्रकाश जायसवाल,अभिषेक जायसवाल,सहित सैकड़ों लोग रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत