सिगरा स्थित मैरिज पॉइंट में वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा दीपावली महोत्सव मनाया गया

सिगरा स्थित मैरिज पॉइंट में वाराणसी व्यापार मंडल से संबद्ध काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव मनाया गया इसके साथ ही व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा हुई सभी को दीपावली तथा डाला छठ की अग्रिम बधाई दिया गया , जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल तथा राष्ट्रीय जन उद्योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता जी राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद जी टाटा है जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया संरक्षक विजय कपूर राष्ट्रीय मंत्री राकेश त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी,प्रदेश महामंत्री महिला इशा अग्रवाल द्वारा ई-कॉमर्स, ड्रग लाइसेंस, जीएसटी, खाद्य तेल पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, एफएसएसआई द्वारा नए नियम जिसके अंतर्गत ठेला व्यवसायियों को केमिस्ट्री रखने की अनिवार्यता, निजी करण, निजी क्षेत्र में आरक्षण आदि औद्योगिक व व्यापारी विषयों पर चर्चा करते हुए सबसे पहले इ कामर्स कम्पनियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑन लाइन व्यापार कंपनी द्वारा जिस प्रकार फुटकर एवं खुदरा व्यवसायियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक तीज त्यौहारो में लुभावने बड़े-बड़े ऑफर अखबारों में विज्ञापन कर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं जिसका असर फुटकर एवं खुदरा व्यापारी पर पड़ रहा है। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई डाला छठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि खुदरा व्यवसाय भारत वर्ष की नीव है खुदरा व्यवसाई हर कदम अपने आसपास के लिए हर सुख दुख में खड़ा रहता है. इसलिए प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया.राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं वाराणसी एवं काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा तथा वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जायसवाल ने सभी व्यापारियों को दीपावली की शुभकामना एवं डाला छठ की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार से सभी फुटकर एवं खुदरा व्यापारी ही नहीं थोक व्यापारी भी परेशान हैं हमें सबसे पहले अपने घर से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करना होगा एवं इनका मुकाबला करने के लिए हमें आपसी प्रतिस्पर्धा को भूलकर अपने आसपास के जनमानस को बढ़िया एवं उत्तम सामान को ऑनलाइन के प्रतिस्पर्धात्मक रेट पर देना होगा सुविधाओं को बढ़ाना होगा. काशी बिस्कुट कन्फेशनरी व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश निरंकारी ने सरकार से मांग कि ₹1000 से अधिक मूल्य के सामानों की बिक्री पर ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगे उन्होंने आगे कहा कि ब्रांडेड और अन ब्रांडेड के चक्कर में व्यापारी पिस्ता जा रहा है जैसे आटा सूजी मैदा भुजिया अचार नमकीन उद्योग बेकरी मुरब्बा झूठ मसाले आदि बहुत ही छोटी-छोटी इंडस्ट्री जो अपना समान खुद बनाकर खुद ही पैक करते हैं छोटे-छोटे यूनिट्स का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है अपने आसपास की कालोनियों एवं रिहायशी इलाकों में जनता को जागरूक करना होगा की वह अपने आसपास की ही दुकानों से उत्तम क्वालिटी का सामान खरीदें जिससे है व्यापारी व उस प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों की जीविका चल सके ऑनलाइन व्यापार से जो कमाई होती है वह विदेशों में चली जाती है जिसका फायदा हमारे देश को नहीं हो पाता अगर हम आपस में व्यापार करेंगे तो जो भी कमाई होगी वह हमारे देश के विकास तथा स्वयं के विकास उसका उपयोग किया जा सकेगा पूंजीपतियों ने खुदरा व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने की कूटनीति को किसी भी प्रकार से कामयाब नहीं होने दिया जाएगा ऑनलाइन व्यापार कहीं ना कहीं लुभावने ऑफर देकर जनता को ठग रहा है आप खरीदारी किसी और चीज की करते हैं और आपके घर पहुंचता कुछ और है मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन सामान लेने से सामान की क्वालिटी भी सही नहीं होती है और उसको वापस करने में भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है अगर आप लोकल व्यापारियों से सामान लेते हैं तो आप क्वालिटी चेक कर परख कर लेते हैं तथा नापसंद आने पर क्या जाकर वापस भी कर सकते हैं ऑनलाइन व्यापार एक दीमक के तरीके से है जो आपके व्यापार के साथ-साथ आपके पूंजी को भी समाप्त कर देगा इसलिए ऑनलाइन व्यापार को खत्म करने के लिए सबसे पहले हम लोग अपने घर से एक कदम उठावें तथा अपने घर में कोई भी ऑनलाइन वस्तु न मंगाने का वचन हम सब व्यापारी ले। मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने कहा कि फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस को लेकर भी व्यापारी बहुत परेशान है जिसको की नए लाइसेंस नियम से व्यापारियों को केवाईसी के नाम पर शोषण हो रहा है और फूड सप्लीमेंट को अनिवार्य रूप से ड्रग लाइसेंस के दायरे में ले आना दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही साथ एफसीआई द्वारा खेला पटरी व्यवसायियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है उनको साफ-साफ सरकार ने यह बोला है कि आपको अपने एक अनिवार्य रूप से बीएससी केमिस्ट्री उत्तीर्ण कर्मचारी रखना अनिवार्य है सूचना यह ठेला पटरी व्यवसाई जिस की रोज की कमाई सौ से डेढ़ सौ रुपए है वह कहां से पंद्रह ₹20000 तक का कोई कर्मचारी कैसे रख पाएगा इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश निरंकारी ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण उपस्थिति जिसमें मुख्य रुप से कविंद्र जायसवाल नन्हे जायसवाल ओम प्रकाश गुप्ता नूर ऐसान सुशील लखमणि मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता गुड़गीत बग्गा एसएस बहल विकास गुप्ता जितेन चौधरी प्रिंस गुप्ता विनोद जिंदगी राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल राजकुमार शर्मा रोशन जायसवाल धर्मेंद्र सिंह अंबे ईशा अग्रवाल ज्ञानेश्वर जायसवाल जितेंद्र गुप्ता प्रीति जायसवाल सत्य प्रकाश जायसवाल जितेश जयसवाल शाहिद कुरेशी पवन गुप्ता गुफरान कुरेशी असद आफरीन जय चंद्र शर्मा गोपाल यादव शरद गुप्ता शशांक दवे रमेश भारद्वाज मोहम्मद साबिर नीरज सेठ, सतेंद्र सिंह सुजीत कुमार वर्मा, आरती शर्मा मनोज गुप्ता शीतलाल आनंद गौरव निगम जय प्रकाश जायसवाल ज्ञान चंद गुप्ता राकेश कुमार जायसवाल सचिन मौर्य विनोद जायसवाल बृजेश पटेल अमित मल्होत्रा सुनीता सोनी नंदलाल केसवानी जय प्रकाश प्रवेश गुप्ता

Share this news