डीबीटी के तहत अभिभावको के खाते में पहुची धनराशि

पिंडरा। शासन द्वारा डीबीटी के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको के खाते में 11 सौ रुपए की राशि शनिवार को हस्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरुआत होते ही अभिभावकों बच्चों में खुशी का माहौल दिखा। इस बाबत पूर्व माध्यमिक विद्यालय थानारामपुर की छात्रा साक्षी पटेल ने बताया कि धन खाते में आने के बाद सबसे पहले अपने लिए ड्रेस जूता व मोजा खरीदेंगे। वही इस बाबत इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी मंगरू राम ने बताया कि 27200 के सापेक्ष 23500 छात्रों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी गई है। सायँ 4 बजे से ही खाते में धनराशि आने भी लगी। वही बीआरसी मंगारी पर लखनऊ से डीबीटी हस्थानांतरण प्रक्रिया के शुभारंभ का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान इस दौरान प्रबंध समिति सदस्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Share this news