पिंडरा। दो दिन पूर्व निकले टीजीटी (इंटर प्रवक्ता) परिणाम में क्षेत्र के आधा दर्जन मेधावी छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इसमें जमापुर के राम प्रताप वर्मा, चेहरा की सीमा यादव पत्नी रवि शंकर यादव एडवोकेट, बेलवा की उपासना सिंह, थाना गांव के एजाज अहमद कारखियाव के अभिषेक सिंह , बीबीरछा रामपुर के त्रिभुवन प्रसाद यादव का चयन होने पर उनके परिजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखी। जमापुर के रामप्रताप वर्मा का प्रदेश स्तर की ओबीसी में 14 व ओवरऑल 33 रैंक हासिल की।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार