पिंडरा। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के मकसद से खेलो बनारस जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित की गई है। इससे गांव की छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । उक्त बातें परसरा न्याय पंचायत के बैनर तले खालिसपुर क्षेत्र स्थित प्रेम बहादुर सिंह का कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहाकि शिक्षा के शिक्षा के साथ खेल का भी जीवन महत्व है। अब वह कहावत बदल चुकी है कि ‘ पढ़ेंगे लिखेंगे तो होंगे नबाब, खेलेंगे कूदेंगे तो होंगे खराब” अब स्थितियां बदल चुकी है। आज खेल के माध्यम से लोग नाम व पैसा दोनों कमा रहे है । समापन अवसर पर दोहरी सफलता हासिल करने वाले तमन्य वर्मा (16 वर्ष से ऊपर) तथा कुलदीप वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वही 200 में अमन, 400 मीटर में प्रिंस, 800 मीटर में अनिल यादव, पुरुष कबड्डी में रतनपुर तथा महिला कबड्डी में खालिसपुर ने बाजी मारी। खो खो में करखियाव ने जीत हासिल की। विजेताओं को टॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी, बीडीओ आकाश कुमार, बीईओ मंगरु राम , ग्राम प्रधान राजकुमार राजभर, रमेश सिंह, विजय सिंह समेत अनेक शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP